हलियापुर कोटेदार पर खाद्यान्न वितरण में धांधली की शिकायत उप जिलाधिकारी से
सुल्तानपुर। खाद्यान्न वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए उपभोक्ताओं ने कोटेदार की शिकायत उप जिलाधिकारी से की है। हलियापुर कस्बे के कुछ ग्रामीण उपभोक्ताओं ने कोटेदार पर अंगूठा लगवा कर कर राशन ना देने का आरोप उप जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में लगाया है। विदित हो कि पिछले माह हलियापुर कोटे की दुकान पूर्ति विभाग द्वारा बर्खास्त कर दिया गया था र्पूर्ति विभाग द्वारा नए कोटे का चयन संचालित समूह में हलियापुर का किया जाना है। तब तक के लिए खाद्यान्न विभाग द्वारा हलियापुर कोटे की दुकान गौहनिया गांव की शांति देवी के कोटे में अटैच कर दिया गया था शांति देवी के पुत्र रंजीत द्वारा कोटे के राशन खाद्यान्न वितरण का काम किया जा रहा है। हलियापुर कस्बा निवासी कार्डधारक उपभोक्ता दिलीप कुमार पुत्र ओमप्रकाश कौशल, लव-कुश कौशल, राकेश सिंह आदि ने उप जिला अधिकारी तहसील बल्दीराय को शिकायती पत्र देकर राशन वितरण में धांधली के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। दिलीप कुमार अग्रहरी ने बताया कि जब हम लोग 11 फरवरी शनिवार को कोटेदार के पास राशन लेने गये तो कोटेदार द्वारा अंगूठा लगवा लिया गया और बताया गया कि थोड़ी देर बाद में आना तो हम राशन देंगे तभी से हम लोग कोटेदार के दुकान पर राशन के लिए चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन कोटेदार द्वारा आजकल बहाना बताते हुए राशन नहीं दिया गया। कोटेदार शांति देवी के पुत्र रंजीत ने कहा कि राशन आएगा तो मिलेगा। जहां एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीबों के खाद्यान्न वितरण के मामले में काफी सख्त है तो वहीं खाद्यान्न वितरण में उपभोक्ताओं का राशन डकार कर कोटेदार मालामाल हो रहे हैं और उपभोक्ताओं का शोषण कर रहे हैं। ऐसे में पीड़ित द्वारा अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया गया है। उपभोक्ताओं का उप जिलाधिकारी से निवेदन है कि उक्त भ्रष्टाचार में लिप्त कोटेदार के खिलाफ जांच उपरांत उचित कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाने की कृपा की जाए जिससे गरीब पीड़ित परिवार को राशन उपलब्ध हो सके।
Tags
अपराध समाचार