आयशा पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम, बच्चों ने अपने हुनर का जलवा दिखा दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध



आयशा पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम, बच्चों ने अपने हुनर का जलवा दिखा दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

केएमबी जगन्नाथ मिश्र

सुल्तानपुर। ब्लॉक बल्दीराय के आयशा पब्लिक स्कूल पारा बाजार परिसर में भव्य प्रथम वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विधायक मोहम्मद ताहिर खान, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव व तहसीलदार घनश्याम भारतीय रहे। अध्यक्षता डॉ अशफाक अहमद खान ने की।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया।मुख्य अतिथि शिवकुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, इन्हें निखरने दें। उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है इसकी गरिमा को शिक्षक एवं ग्रामवासी दोनों बनाएं रखें। उन्होंने कहा कि विद्यालय से पढ़कर ही कोई भी व्यक्ति शिक्षक,इंजीनियर,अच्छे राजनेता एवं उच्चाधिकारी बनते हैं। गुरुओं और माता-पिता का सम्मान करें तभी आप उच्चतम शिखर पर पहुंचेंगे।कार्यक्रम में विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभाओं को निखारा जा सकता है।कार्यक्रम को एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव व तहसीलदार घनश्याम भारतीय ने संबोधित किया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में यह देश है वीर जवानों का, जलवा तेरा जलवा, जल है तो कल है, वृक्ष धरा के भूषण हैं करते दूर प्रदूषण हैं, टके शेर भाजी, टके शेर खाजा, बमबम भोले, चुनरी जयपुर से मंगवाई, रंग डालो, फेंको गुलाल, संदली संदली नैना विच, पिंगा गा पोरी, छोटी सी आशा, फैशन का ये जलवा हर किसी पर छा जाता है, नाटक स्वार्थी दुनियां, ये वतन, मेरी मां, श्याम बंशी बजाते हैं आदि गीतों में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।प्रबंधक मुस्ताक अहमद ने आये हुए अतिथियो के प्रति आभार व्यक्त किया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال