सुल्तानपुर जंक्शन पर मालगाड़ियों की आपस में जोरदार भिड़ंत, कई बोगियां हुई बुरी तरह क्षतिग्रस्त

सुल्तानपुर जंक्शन पर मालगाड़ियों की आपस में जोरदार भिड़ंत, कई बोगियां हुई बुरी तरह क्षतिग्रस्त

केएमबी रूकसार अहमदसुल्तानपुर रेलवे जंक्शन के पूर्वी केबिन आउटर के पास दो मालगाड़ियों में आमने सामने  जोरदार टक्कर हुई। मालगाड़ियों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कई कि कई बोगियां पटरी से उतर गई। सुबह लगभग साढ़े पांच बजे विपरीत दिशाओं से आ रही मालगाड़ियों में इतनी भीषण भिड़ंत हुई कि इंजन सहित डिब्बों के परखच्चे उड़ गए। बताते है कि वाराणसी की तरफ से आ रही मालगाड़ी बिना सिंगनल के एक ही लाइन पर आ जाने से हादसा हुआ है। टक्कर होने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में भीषण हादसे की सूचना रेलवे के उच्च अधिकारियों को दी गई। सूचना पर रेलवे की अधिकारी मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुटे हुए हैं। रेलवे के सक्षम अधिकारी यह जानने का प्रयास कर रहे हैं घटना किस कारण से हुई है और किसकी लापरवाही से घटित हुई। फिलहाल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है और रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने की कवायद चल रही है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال