श्रीराम कथा के भव्य आयोजन पर भक्तजनों द्वारा निकाली गई कलश यात्रा, सैकड़ों लोग कलश यात्रा में हुए शामिल
अमेठी। बाजार शुक्ल अमेठी जनपद के विकास खंड बाजार शुक्ल क्षेत्र के पुरे भोजा ग्राम सभा में स्थित प्राचीन महावीर हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद ग्राम वासियों के सहयोग से बुधवार से श्रीराम कथा का भव्य आयोजन का शुभारंभ हुआ जहां क्षेत्र के भारी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे भक्तजन एवं क्षेत्र के विधायक सुरेश पासी और भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि हनुमान मंदिर से अयोध्या जनपद की सीमा पर स्थित गोमती नदी के रीछघाट तक जल भरी कलश यात्रा में शामिल हुए, जहां जय श्रीराम के नारे लगाते हुए भारी संख्या में भक्तजन घाट पहुंचे और कलश में जल लेकर सभी माताएं बहने व भक्त मंदिर पहुंचे, जहां श्री राम कथा का शुभारंभ किया गया
वहीं प्राचीन महावीरन मंदिर समिति के अध्यक्ष रमाकांत तिवारी ने बताया कि 7 दिवसीय कथा का आयोजन किया जा रहा है। सभी ग्रामीणों के सहयोग से जहां पर आज बुधवार को गोमती तट पर कलश में जल लेने के पश्चात कथा का शुभारंभ मंदिर पर किया गया, जहां 8 तारीख तक राम कथा का आयोजन किया जाएगा जिसके पश्चात 9 तारीख को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है। भक्तगण कथा का रसपान करेंगे। इस अवसर पर कलश यात्रा में क्षेत्र के विधायक सुरेश पासी भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरीश चन्द्र शुक्ला व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार एडवोकेट रमाकांत तिवारी अध्यक्ष सुरेंद्र शुक्ला पत्रकार विद्याधर विश्वकर्मा पत्रकार, खुर्शीद अहमद ब्यूरो प्रमुख, संदीप शुक्ला पत्रकार शुभम सहित क्षेत्र के सैकड़ों भक्तजन कलश यात्रा में शामिल हुए।
Tags
विविध समाचार