यज्ञ के लिए आया हाथी भड़का, कईयों को रौंदा, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, क्षेत्र में पसरा सन्नाटा
गोरखपुर। जिले के थाना क्षेत्र चिलुआताल के मोहम्मदपुर माफी गांव में उस समय हड़कंप एवं अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब यज्ञ के लिए लाया गया एक हाथी भड़क गया। भड़के हाथी ने यज्ञ पंडाल में हाहाकार मचा दिया। बेकाबू हाथी के तांडव में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हाथी यहीं नहीं रुका पांडाल के बाहर भी उसने जमकर तांडव मचाया। हाथी के तांडव में 3लोगों की मौत के साथ कई लोगों की घायल होने की खबर है। आनन-फानन में बेकाबू हाथी के तांडव की सूचना पुलिस एवं वन विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को काबू में लिया। इस घटना से चारों तरफ भय एवं दहशत का माहौल बन गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख जताया और परिजनों को 5लाख अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की है।
Tags
विविध समाचार