देवरिया। 3 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 118 बालक बालिकाओं का द़ल गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज कुर्सी रोड लखनऊ के लिए रवाना हुआ।जनपद के विभिन्न विकास खंडों से एकत्रित बाल खिलाड़ियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र नाथ ने विभिन्न बसों द्वारा हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना किया। इस मौके पर नोडल खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रसाद एवं उप नोडल खंड शिक्षा अधिकारी द्वय सूरज कुमार तथा जया राय के साथ साथ जिला व्यायाम शिक्षक संजय सिंह तथा अन्य विकास खंडों के व्यायाम शिक्षक अनुदेशक अध्यापक भी उपस्थित रहे जिनमें से प्रमुख रूप से शरद मिश्रा, गंतेश्वर सिंह, संजय तिवारी, संजीव दुबे, शैलेश सिंह, शर्मिला यादव, सैंडल मणि, आदि लोग मौजूद रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'
03 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 118 खिलाड़ियों का दल लखनऊ रवाना
03 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 118 खिलाड़ियों का दल लखनऊ रवाना
Tags