पंचायत भवन के रास्ते पर हुए अतिक्रमण को अमेठी जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, दबंग की दबंगई हुई फुस



पंचायत भवन के रास्ते पर हुए अतिक्रमण को अमेठी जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, दबंग की दबंगई हुई फुस

पंचायत भवन के रास्ते पर भारी अतिक्रमण हटाने में प्रशासन हुआ सख्त, अतिक्रमण युक्त रास्ता हुआ बहाल

केएमबी खुर्शीद अहमद

अमेठी। तहसील तिलोई के ग्रामसभा असनी में भू माफियाओं द्वारा पंचायत भवन की जमीन पर बनाए गए अवैध तरीके से मकान और रास्ते में भी अतिक्रमण किया गया था और पशु व ट्राली भी रास्ते में खड़ी कर देते थे। राहगीर आए दिन परेशान होते रहते थे, आए दिन राहगीर से बदसलूकी से पेश आते थे दबंग, कई बार ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रधान ने कहा कि जो अपकी जमीन है उसकी पैमाइश करवा ले और पंचायत भवन की जमीन को खाली कर दे लेकिन पंचायत भवन की जमीन पर अवैध तरीके से जबरन मकान बना लिया गया था, उसके बाद में रास्ते को भी पूरी तरह से अवरुद्ध कर लिया गया था। डीएम के आदेश पर रास्ते से अतिक्रमण को तुरन्त हटाया गया, और पशुओं के लिए गड़े खूंटे हटवाए गए, पंचायत भवन व रास्ते पर दबंगों का अतिक्रमण प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई कर जमींदोज कराया। प्रशासन की सक्रियता से अवरुद्ध हुए रास्ते पर आवागमन बहाल लोगों में हर्ष का माहौल दबंगों की दबंगई हुई धराशाई, अवरुद्ध रास्ता पंचायत भवन प्रांगण का मेन रास्ता होने के कारण अधिकारी कर्मचारी ग्रामीणों सबको इस अवरुद्ध रास्ते से परेशानियां थी जिसका हल जिलाधिकारी महोदय और एसडीएम तिलोई की सक्रियता पुलिस प्रशासन के सहयोग का जीता जागता उदाहरण है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال