विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

होली व रंगपंचमी पर्व के सफल आयोजन के लिये 36 कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त

होली व रंगपंचमी पर्व के सफल आयोजन के लिये 36 कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त

केएमबी श्रावण कामड़े

छिंदवाड़ा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शीतला पटले द्वारा माह मार्च में 7 व 8 मार्च और 12 मार्च को शब-ए-बारात और होली व रंगपंचमी पर्व के आयोजन के दौरान कानून व्यवस्था, लोक शांति व सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये 36 कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को निर्धारित क्षेत्र व स्थलों पर कार्यक्रम प्रारंभ से समाप्ति तक के लिये नियुक्त किया गया है। नियुक्त कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि अपने अनुभाग व तहसील क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर पर्व के आयोजन का संज्ञान लेते हुये विहित क्षेत्रों में सतत भ्रमण करें और वहां आयोजित होने वाले पर्व, धार्मिक समागम व अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान आने वाले श्रध्दालुओं व व्यक्तियों व अन्य व्यवस्थाओं का वर्तमान में प्रभावशील आचार संहिता व कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये भारत सरकार के गृह विभाग व मध्यप्रदेश शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुक्रम में समुचित आंकलन करें एवं क्षेत्र में समुचित सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से क्षेत्रीय आवश्यकता के अनुसार कार्यपालिक दंडाधिकारियों और अधीनस्थ कर्मचारियों की ड्यूटी अपने स्तर से लगाते हुये पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ निरंतर संपर्क व समन्वय बनाये रखें। साथ ही यदि किसी महत्वपूर्ण अप्रिय घटना की जानकारी हो या जिला स्तर से कोई कार्यवाही अपेक्षित हो तो उससे तत्काल जिला दण्डाधिकारी और अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को  अवगत करायें। अतिरिक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ओ.पी.सनोडिया ने बताया कि अनुविभाग छिंदवाड़ा में अनुविभाग के अंतर्गत थाना व चौकी के संपूर्ण क्षेत्र में अनुविभागीय दण्डाधिकारी छिंदवाड़ा अतुल सिंह, तहसीलदार छिंदवाड़ा अजय भूषण शुक्ला, नायब तहसीलदार छिंदवाड़ा दीपक डकाटे, संजय बरैया, खुशबू मालवीय व दृष्टि चौबे, अनुविभाग अमरवाड़ा में अनुविभाग के अंतर्गत थाना व चौकी के संपूर्ण क्षेत्र में अनुविभागीय दण्डाधिकारी अमरवाड़ा मनोज कुमार प्रजापति, प्रभारी तहसीलदार अमरवाड़ा छवि पंत, नायब तहसीलदार अमरवाड़ा सौरभ मरावी, प्रभारी तहसीलदार हर्रई रत्नेश ठवरे व नायब तहसीलदार बटकाखापा दीक्षा पटेल तथा अनुविभाग परासिया में अनुविभाग के अंतर्गत थाना व चौकी के संपूर्ण क्षेत्र में अनुविभागीय दण्डाधिकारी परासिया मनोज कुमार प्रजापति, तहसीलदार परासिया महेश अग्रवाल, नायब तहसीलदार परासिया नीलिमा राजलवार व अनुकृति मिश्रा, प्रभारी तहसीलदार उमरेठ सुनयना बम्हे व नायब तहसीलदार उमरेठ कैलाश प्रसाद कौल को कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार अनुविभाग चौरई में अनुविभाग के अंतर्गत थाना व चौकी के संपूर्ण क्षेत्र में अनुविभागीय दण्डाधिकारी चौरई ओ.पी. सनोडिया, प्रभारी तहसीलदार चौरई कुनाल राउत, नायब तहसीलदार चौरई शशांक मेश्राम व विक्रम ठाकुर, नायब तहसीलदार चांद गीता राहंगडाले, प्रभारी तहसीलदार बिछुआ दिनेश उईके व नायब तहसीलदार बिछुआ सरिता आहके, अनुविभाग जुन्नारदेव में अनुविभाग के अंतर्गत थाना व चौकी के संपूर्ण क्षेत्र में अनुविभागीय दण्डाधिकारी जुन्नारदेव मधुवंतराव धुर्वे, तहसीलदार जुन्नारदेव रेखा देशमुख व प्रभारी तहसीलदार तामिया प्रजीत बंसोड़, अनुविभाग पांढुर्णा में अनुविभाग के अंतर्गत थाना व चौकी के संपूर्ण क्षेत्र में अनुविभागीय दण्डाधिकारी पांढुर्णा राजीव रंजन पांडे, प्रभारी तहसीलदार पांढुर्णा  वीरबहादुर धुर्वे व नायब तहसीलदार पांढुर्णा भरत सिंह बट्टे तथा अनुविभाग सौंसर में अनुविभाग के अंतर्गत थाना व चौकी के संपूर्ण क्षेत्र में अनुविभागीय दण्डाधिकारी सौंसर श्रेयांस कुमट, तहसीलदार सौंसर श्री मनोज चौरसिया, नायब तहसीलदार सौंसर पूर्णिमा भगत व शंकरलाल मरावी, प्रभारी तहसीलदार मोहखेड़ मीना दशरिया व नायब तहसीलदार सांवरी साधना सिंह को कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किया गया है।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال