विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

पीएम आवास हेतु दर-दर ठोकरें खाने व खुले आसमान में रहने को मजबूर है गनापुर की मालती देवी

पीएम आवास हेतु दर-दर ठोकरें खाने व खुले आसमान में रहने को मजबूर है गनापुर की मालती देवी

केएमबी जगन्नाथ मिश्रा

सुलतानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रहे हैं और बीच-बीच में सभी को इस पर चलने के लिए आगाह भी करते रहते हैं तो वहीं बल्दीराय ब्लॉक के कुछ कर्मी उनकी नीतियों को हवा में उड़ाकर अपनी कमाई का जरिया बना लिए हैं। प्रधानमंत्री आवास के लिए मालती देवी आवास हेतु दर-दर ठोकरें खानें व खुले आसमान में रहने को मजबूर है। पात्रता सूची में नाम होने के बावजूद प्रधान का खास न होने की वजह से उनकों आवास नही दिया जा रहा है। गौरतलब हो कि बल्दीराय ब्लॉक के ग्राम पंचायत पारा गनापुर में मालती देवी ने यह आरोप लगाया है कि ग्राम सभा के प्रधानमंत्री आवास सूची में उनका नाम मालती देवी दर्ज है। मजे की बात यह है कि मालती देवी के नाम से ग्राम पंचायत में दो लोग हैं। ग्राम सभा के प्रधान व सचिव की मिलीभगत से पात्र मालती देवी के स्थान पर अपात्र मालती देवी को दे दिया गया जबकि जिसको दिया गया है उसके आवास का चारों कोना पहले से पक्का बना हुआ है जो कि आपात्र की श्रेणी में आता है। धांधली का आलम यहीं तक सीमित नहीं है बल्कि पूर्व में पा चुके आवास उनको दुबारा मोटी रकम लेकर देने का भी खेल जोरों पर चल रहा है  मालती देवी ने आरोप लगाया है कि ग्राम सभा में आवास में पैसे की जमकर लूट मची हुई है। पात्र लोगों का आवास प्रधान व सचिव की मिलीभगत से मोटी रकम लेकर अपात्रों को देने का खेल चल रहा है। सरकार की पारदर्शी योजना पर पानी फेर रहे हैं। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पर सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं ग्राम पंचायत पारा गनापुर के प्रधान व सचिव। इन्हीं भ्रष्ट लोगों की वजह से गरीब व पात्र व्यक्ति आज भी सरकार की योजनाओं से वंचित है और इसी तरह रहा तो उस गरीब पात्र को छत कहाँ नसीब होगी।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال