2

परीक्षा देने निकली गुम हुई तीनों बच्चियों को पुलिस ने किया बरामद

परीक्षा देने निकली गुम हुई तीनों बच्चियों को पुलिस ने किया बरामद

केएमबी खुर्शीद अहमद

अमेठी। मोहनगंज रमेश कुमार पुत्र रामहरख ने थाना मोहनगंज जनपद अमेठी द्वारा थाना मोहनगंज पर लिखत सूचना दी  कि उनकी पुत्री उम्र करीब 13 वर्ष व पड़ोस की दो अन्य बच्चियां जिनकी उम्र करीब 15 वर्ष है, घर से परीक्षा देने के लिए स्कूल गयी थी जो वापस लौट कर घर नहीं आयी व काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चला। जिसकी सूचना परिजनों द्वारा मोहनगंज थाने पर दी गई मामले को संज्ञान में लेते हुए मु0अ0सं0 81 वर्ष 23 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी तिलोई के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए खोजबीन शुरू की और पुलिस ने लुधियाना स्टेशन से तीनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया।नियमानुसार कार्रवाई करते हुए बच्चियों के परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। परिवार जन व गांव वालों पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की।गुमशुदा बच्चियो के सकुशल बरामदगी हेतु थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा टीम बनायी गयी। सभी टीमो द्वारा सक्रिय होकर तलाश करना शुरु कर दिया गया।गुमशुदा तीनो बच्चियो को रेलवे स्टेशन लुधियाना से सकुशल बरामद कर आज दिनांक 13 मार्च 2023 को परिजनो को नियमानुसार सुपुर्द कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गुमशुदा बच्चियो के परिवारीजन व गांव के तथा क्षेत्र के लोगो ने अमेठी पुलिस को धन्यवाद दिया।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6