2

औषधि प्रशासन के आकस्मिक छापे से दवा व्यवसायियों में मचा हड़कंप

औषधि प्रशासन के आकस्मिक छापे से दवा व्यवसायियों में मचा हड़कंप

केएमबी रूकसार अहमद

सुल्तानपुर। डीएम के आदेश पर औषधि प्रशासन की टीम के द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई। गल्ला मंडी स्थित हरी मेडिकल स्टोर, गोमती मेडिकल स्टोर, सुपरमार्केट के निकट स्थित दीप मेडिकल स्टोर और बाबा मेडिकल स्टोर पर दवाओं की जांच पड़ताल। नशीली दवाओं के कारोबार की जांच पड़ताल करने और अवैध कारोबार पर स्थाई विराम लगाने के मद्देनजर छापेमारी की गई। जांच पड़ताल से दवा व्यवसाइयों में हड़कंप मच गया। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता कुरील बोली कि कुछ स्थान पर नशीली डायजापाम दवाएं मिली है। 3 दिन का समय देकर संचालकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। यदि निर्धारित अवधि के अंतर्गत जवाब न दिया गया तो संबंधित के खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मेडिकल स्टोर पर ड्रग्स विभाग के अधिकारियों की रेड की कार्रवाई से दवा व्यवसाइयों में हड़कम मचा है।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6