काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच ने नवागत डीएम सुश्री जसजीत कौर का किया अभिनंदन
सुल्तानपुर। काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच का प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी जसजीत कौर से मुलाकात कर स्वागत व अभिनंदन पत्र देते हुए होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने कहा उद्यमियों एवं व्यापारियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो वह मुझसे सीधे वार्ता कर सकते हैं और होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने,जनपद के लोगों को जागरूक करने के लिए आग्रह भी किया।
इस अभिनंदन कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह, मंडल अध्यक्ष अयोध्या अशोक कसौधन ,जिला अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ,जिला महामंत्री राजेश महेश्वरी, जिला कोषाध्यक्ष अरविंद द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष बृजेश खत्री ,नगर अध्यक्ष रवि सोनी, नगर कोषाध्यक्ष अश्वनी वर्मा, नगर उपाध्यक्ष अशोक दिव्या, नगर सचिव मानिक लाल, नगर कार्यालय सचिव संजय बरनवाल, क्षेत्र अध्यक्ष मनजीत सिंह, युवा नगर अध्यक्ष शुभम जैन ,महिला मोर्चा की सरिता श्रीवास्तव ,गयात्री गुप्ता आदि पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार