चौकीदारों से समन्वय बनाकर करें कार्रवाई : एसडीएम बल्दीराय

चौकीदारों से समन्वय बनाकर करें कार्रवाई : एसडीएम बल्दीराय

केएमबी जगन्नाथ मिश्र

सुल्तानपुर। शब-ए-बारात व होली त्यौहार को लेकर बल्दीराय थाने में बैठक हुई। सीओ रमेश ने सभी हल्का सिपाही और उपनिरीक्षकों को निर्देश दिए कि वे चौकीदारों से समन्वय बनाकर प्रभावी कार्रवाई करें।बल्दीराय थाने में आयोजित बैठक में शब-ए-बारात और होली के त्यौहार को देखते हुए चौकीदारों को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में बताया गया। उप जिलाधिकारी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने चौकीदारों को आपराधिक गतिविधियों से संबंधित सूचनाओं पर प्रभावी नजर रखने के टिप्स दिए।कहा कि चौकीदार किसी भी घटना की जानकारी देने के लिए पुलिस महकमे की पहली कड़ी है।उसकी सूचना के आधार पर ही प्रभावी कार्रवाई से किसी भी विवाद को तुरंत रोका जा सकेगा। होली में युवाओं पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए।आबकारी निरीक्षक एस.बी शुक्ला ने चौकीदारों से क्षेत्र में अवैध शराब बनने और उसकी बिक्री की सूचना देने की अपील की। इंस्पेक्टर अमरेंद्र बहादुर सिंह ने पूरी सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال