राज्यमंत्री देवेंद्र शर्मा आंगनबाड़ी केंद्र पखरौली के अन्नप्राशन कार्यक्रम में हुए शामिल
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री अध्यक्ष राज्य बाल अधिकार संरक्षण डॉ देवेन्द्र शर्मा जनपदीय भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत सुल्तानपुर जिले के जिला चिकित्सालय, कारागार, आश्रम पद्धति विद्यालय एवं भदैया ब्लॉक के प्रा0 वि0 हनुमानगंज, कस्तूरबा गांधी विद्यालय भदैयाँ, कम्पोजिट विद्यालय पखरौली का निरीक्षण किया एवं आँगनवाणी केंद्र पखरौली के अन्नप्रासन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान बच्चों से प्रश्न भी पूछे और उनका उत्साहवर्धन किया। ग्राम प्रधान को कायाकल्प के अवशेष कार्यो को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए। शिक्षक व शिक्षिकाओं से संवाद भी किया। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी राव, सीडीपीओ भदैयाँ प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष ब्लाक भदैया- अंजनी शर्मा, जिला व्यायाम शिक्षिका श्रीमती श्रद्धा सिंह, ग्राम प्रधान विष्णु शंकर, सूरज सिंह, आनंद मौर्य, प्रदीप कुमार यादव इत्यादि मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार