इस्लाम गंज बाजार में बनने जा रहा है न्यू मॉडल बधुआ कला थाना, थाना प्रभारी ने किया भूमिपूजन
सुल्तानपुर। न्यू मॉडल बंधुआ कला थाना इस्लामगंज बाजार मे बनने जा रहा है। जिले के बंधुआ कला थाना की न्यू मॉडल बिल्डिंग इस्लाम गंज बाजार के निकट भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन बंधुआ कला थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। नए स्थान पर थाना बनने से क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में लगने वाले कस्बो के क्षेत्रवासियों को काफी सुगमता होगी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली पुलिस चौकी अलीगंज और पुलिस चौकी खोखीपुर की दूरी कम होने से अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण रखा जा सकेगा। भूमि पूजन के शुभ अवसर पर थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह, अजीत कुमार पांडे, अलीगंज चौकी प्रभारी शिव जन्म यादव, खोखीपुर चौकी प्रभारी, ठेकेदार अभिमन्यु मिश्र व समस्त पुलिस स्टाफ एवं स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।