कटका क्ल्ब के द्वारा कटका खानपुर बाजार व कूरेभार बाजार में बस स्टैंड बनवाने की मांग

कटका क्ल्ब के द्वारा कटका खानपुर बाजार व कूरेभार बाजार में बस स्टैंड बनवाने की मांग

केएमबी मो0 अफसर

सुल्तानपुर। कटका क्लब सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा जिलाधिकारी सुल्तानपुर से मुलाकात कर परिवहन मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि कटका खानपुर व कूरेभार में बस अड्डा नहीं बना हुआ है। यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान की यात्रा करने के लिए बसों के हाईवे के किनारे धूप में खड़े होकर इंतजार करना पड़ता है। यात्री सुविधा के रूप में बस स्टैंड बनवाया जाए लेकिन सुविधाएं बिल्कुल जीरो हैं। उन्होंने बस अड्डा निर्माण कराने की मांग उठाई। इसी क्रम में उन्होंने अवगत कराया है कि ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों को सफर करने के लिए रोडवेज बसों का संचालन बढ़ाया जाए। यात्रियों के बैठने की और पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। इस मौक पर उपस्थिति राजेन्द्र यादव सलाहकार, सुधीर यादव, त्रिभुवान नारयण सिंह मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال