2

कॉलोनाइजर ने अविकसित कॉलोनी को विकसित बताकर सर्व सुविधा युक्त ग्राम नगर के लोगों को सपने दिखाए

कॉलोनाइजर ने अविकसित कॉलोनी को विकसित बताकर सर्व सुविधा युक्त ग्राम नगर के लोगों को सपने दिखाए

केएमबी विनोद मरकाम

लखनादौन, सिवनी। नगर में एवं ग्रामों में अवैध कालोनियों का जाल बिछा हुआ वही दूसरी और शासन के नुमाइंदे ही बता सकते हैं एक और जहां शासन के नुमाइंदे कॉलोनाइजर को नियमों का पाठ पढ़ाते हैं और नियमों का पालन करने के निर्देश देते हैं। आजाद वार्ड क्रमांक 02 लखनादौन मैं कॉलोनी का निर्माण किया गया कॉलोनी में किसी प्रकार की सुविधा नजर नहीं नगर में अवैध कालोनियों का जाल बिछा हुआ है जहां मेन रोड स्थित वार्ड क्रमांक 02 में कॉलोनी का निर्माण किया गया जिसको लेकर जब कॉलोनी  में किसी प्रकार की सुविधा नजर नहीं आई जहां कॉलोनाइजर अधिनियम के तहत कॉलोनी को सर्व सुविधा युक्त कॉलोनाइजर ने नगर के लोगों को सपने दिखाए थे। लखनादौन गणेशगंज कॉलोनाइजर द्वारा नए-नए नामों से कॉलोनी में उपभोक्ताओं को मूलभूत सुविधाएं दिए जाने सहित अन्य लोभ लुभावने के वादे कर महंगे दामों पर प्लाट को बेचा जाता है। लेकिन मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखे जाने से प्लाट धारक व मकान मालिक अनेक समस्याओं से गुजर रहे हैं। इस मामले में उच्च अधिकारी से कॉलोनाइजर के खिलाफ शिकायत किए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही करते नजर नहीं आते हैं, जिसके चलते लखनादौन में नए-नए नामों से अवैध कालोनियों का निर्माण होते जा रहा है और वहां रह रहे लोगों को मूलभूत सुविधा बिजली, पानी, सड़क, आदि से मेहरूम रहना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला लखनादौन के आज़ाद वार्ड क्रमांक-2 स्थित गैस गोदाम के पीछे  कि कॉलोनी में देखने को मिल रहा है। सुविधाओं का पूरी तरह से कॉलोनी में अभी तक पक्की सड़कें नहीं है। नालियां और न लाईट के लिये खंबे नही है जिसके कारण घरों से निकलने वाला पानी आसपास ही जमा हो रहा है। जिससे गंदगी फैल रही है तथा कीचड़ गंदगी से जहां लोग परेशान हो रहे हैं वही जलजमाव के कारण मच्छरों की अधिकता से बीमारी भी फैल रही है। इसके साथ ही बिजली का स्थाई कनेक्शन नहीं मिलने के कारण लोगों को बिजली के लिए अस्थाई (टीसी) कनेक्शन लेकर काम चलाना पड़ रहा है। जिसका बिल काफी अधिक आता है। इस मामले में रहवासियों ने बताया कि यहां वर्तमान में लगभग 25 मकान बन चुके हैं तथा अन्य मकान निर्माणाधीन है वहीं उन्होंने बताया कि लगभग 10 साल पहले कॉलोनाइजर ने यहां प्लॉट बेचे थे लेकिन बीते इन वर्षों में अभी तक यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। जिसके कारण यहां रह रहे लोग खासे परेशान हैं। वहीं रहवासियों ने बताया कि इस मामले की शिकायत मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद लखनादौन समेत उच्चाधिकारी से कई बार की जा चुकी है लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। नियमों का पालन भी नहीं किया गया है और इस कॉलोनी में जो कि समझ से परे किस नियमों के तहत यह कार्य किया गया है यह तो शासन के नुमाइंदे ही बता सकते हैं एक और जहां शासन के नुमाइंदे कॉलोनाइजर को नियमों का पाठ पढ़ाते हैं और नियमों का पालन करने के निर्देश देते हैं पर ऐसा कुछ भी नजर नहीं आता है अब क्या कॉलोनी की जांच कर कार्रवाई करने का विषय सामने नजर आता है देखते हैं शासन क्या कार्रवाई करता है।

अवैध कालोनियों पर कार्यवाही के निर्देश

कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने समाचार पत्रों एवं अन्य आवेदकों के माध्यम से प्राप्त जिले की नगरीय एवं ग्रामीण सीमा में अवैध कालोनियों के निर्माण की शिकायतों को संज्ञान लेते हुए सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों एवं तहसीलदारों को ऐसे सभी कालोनाईजरों पर कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि बिना पंजीकरण, अनुज्ञा तथा बिना भू-खण्ड डायवर्सन तथा बिना मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के प्लॉट का विक्रय करने वाले कालोनाईजर पर नियमानुसार कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6