अजमते मुस्तफा व जश्ने दस्तार बन्दी का एक रोज़ा कामयाब शानदार इजलास

अजमते मुस्तफा व जश्ने दस्तार बन्दी का एक रोज़ा कामयाब शानदार इजलास

केएमबी खुर्शीद अहमद

 अमेठी। सिंहपुर विकासखंड के ग्राम सभा भीख़ीपुर में एक रोज़ा अजमत ए मुस्तफा व जश्ने दस्तारबंदी का प्रोग्राम किया गया था, जिसमे खिताब फरमाने के लिए जनपद और गैर जनपद से सहित स्थानीय उलेमाओं ने शिरकत की। मदरसा ताजुल उलूम अशरफियां ब अस्ताना समदिया भीखी पुर की जानिब से जलसे का आगाज़ शाम 9:00 से हाफिज हाशमी के शानदार आवाज़ तिलावते कलाम पाक से हुई, तिलावते  कलाम पाक के बाद जलसे का आगाज़ हुआ।जलसे में चार चांद लगाने वाले आवाज़ के जादूगर हाफिज व कारी अकरम मिनाई गोंडवी ने अपनी नात से जलसे को जो उरूज़ बक्शी सुभानल्लाह, रवनके स्टेज सैयद सलमान अशरफ व कसीम अशरफ जायसी के बयानों से सारी महफ़िल रोशन हुई। जलसे के आखिर में 7 बच्चो के सरो पर दस्तारे बन्दी हुई जिसका सर्फ हासिल किया सारे उलेमाओं ने अपने मुबारक हाथो से हाफिजए क़ुरआन बच्चों को अपनी दोआओ से नवाजा सलातो सलाम के बाद सय्यद कसीम अशरफ ने पूरे मुल्क में अमन और भाई चारा कायम रहे की दुआ करवाई और महफ़िल को ख़तम करने की इस्तेदा की।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال