2

होली के दिन प्राणघातक हमले में इलाज के दौरान हुए मृत सुरेश का शव गांव पहुंचने पर परिजनों में मचा हाहाकार

होली के दिन प्राणघातक हमले में इलाज के दौरान हुए मृत सुरेश का शव गांव पहुंचने पर परिजनों में मचा हाहाकार

केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
 सुल्तानपुर। होली के दिन हुए राणाघाट हमले लखनऊ में इलाज के के दौरान मृतक सुरेश यादव का शव पहुंचा चकरपुर गांव। चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात। सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद  मृतक के घर पहुंचे सदर एसडीएम सीपी पाठक व क्षेत्राधिकारी लंभुआ अब्दुल सलाम मौके पर पहुंचकर मृतक परिवार से मुलाकात की और आश्वासन दिया प्रशासन आपके साथ है हर संभव मदद करेगा। सदर एसडीएम बोले कि मृतक के बच्चे नाबालिक है उनके पढ़ाई लिखाई में जो खर्च आएगा सरकार की तरफ से एक बच्चे को ढाई हजार और दोनों बच्चों को मिलाकर ₹5000 हर महीना दिया जाएगा। किसान बीमा निधि से जो पैसा मिलेगा मृतक के परिवार को दिया जाएगा।
क्षेत्राधिकारी अब्दुल सलाम ने कहा की अभियुक्तों की बहुत जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और जेल भेजा जाएगा। थानाध्यक्ष कोतवाली देहात कृष्ण मोहन सिंह ने बताया मृतक का भाई मुंबई से आ रहा है। रास्ते में हैं, उसी का इंतजार किया जा रहा है। उसके आते ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी, मौके पर स्थिति सामान्य है।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6