चैत्र नवरात्रि एवं श्री रामनावमी के शुभ अवसर पर दुर्गा माता मंदिर चोरमा में किया गया पूजन अर्चन
सुलतानपुर। शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा व विधायक जयसिंहपुर राज प्रसाद उपाध्याय द्वारा संयुक्त रूप से चैत्र नवरात्रि एवं श्री रामनवमी के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत चोरमा विकासखण्ड जयसिंहपुर के दुर्गा माता मंदिर में पूरे विधि विधान से पूजा अर्चन किया गया। पूजन अर्चन के उपरांत 501 कन्याओं को भोज कराया गया। पूजा व भोज कार्यक्रम में पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, वरिष्ठ नेता सीताराम त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख मोतीगरपुर, एसडीएम जयसिंहपुर संजीव कुमार, क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर, खंड विकास अधिकारी जयसिंहपुर डॉ.संतोष कुमार सहित हजारों दर्शनार्थी मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार