इंदौर मंदिर हादसा: पीएम मोदी ने सीएम शिवराज से ली मौजूदा हालात की अपडेट
इंदौर। रामनवमी पर इंदौर के मंदिर में हुए हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की है। पीएम मोदी ने उनसे मौजूदा हालात की जानकारी ली है। बता दें कि मंदिर की छत गिरने से करीब 25 लोग बावड़ी में गिर गए थे। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हूं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की और स्थिति की जानकारी ली। राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से आगे बढ़ रही है। मेरी प्रार्थना उन सभी प्रभावितों और उनके परिवारों के साथ है। वहीं हादसे को लेकर सीएम शिवराज सिहं चौहान ने कहा, ''हम सब पूरी ताकत से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं। मैं लगातार संपर्क मे हूं। अभी तक 10 लोग निकाले गए हैं, 10 लोग अभी और अंदर हैं। हमने बेहतर से बेहतर संसाधन लगाए हुए हैं, लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। 19 लोगों की जानकारी मैंने आपको दी है, अंदर फंसे सभी लोगों को निकालने में कामयाब होंगे। अभी तक कोई दुर्भाग्यपूर्ण खबर नहीं है।"
Tags
विविध समाचार