बल्दीराय के गौराबारा मऊ में उपचुनाव के लिए मतदान जारी, कड़ी सुरक्षा के बीच वोट दे रहें हैं वोटर
सुल्तानपुर बल्दीराय थाना क्षेत्र के गौराबारा मऊ गांव में उपचुनाव के लिए मतदान शुरू है। कड़ी सुरक्षा के बीच वोट देने पहुँचे रहे लोग। गौराबारा मऊ ग्राम पंचायत में रिक्त चल रहे प्रधान पद के लिए मतदान शुरू है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न होने के बाद शनिवार को मतो की गिनती होगी। प्रधान पद के उपचुनाव में आठ प्रत्याशी मैदान में है। करीब 2700 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दरअसल बल्दीराय ब्लाक के गौराबारा मऊ गांव के प्रधान मुख्तार अली का बीमारी की वजह से निधन 1 जनवरी 2023 में हो गया था। तब से प्रधान के पद के लिए रिक्त चल रहा था। जिसके बाद रिक्त चल रहे ग्राम प्रधान के लिए मतदान शुरू हो चुका है। मतदान स्थल पर एसडीएम बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सीओ, नायब तहसीलदार गुलाब सिंह, बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह, पारा चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सोनकर स्थानीय पुलिस के अलावा पीएसी बल भी तैनात है।