2

जीएसयू की मांग- आवास योजना में न हो बदलाव, पुराने सिरे से सबको मिले योजना का लाभ

जीएसयू की मांग- आवास योजना में न हो बदलाव, पुराने सिरे से सबको मिले योजना का लाभ

केएमबी विनोद मरकाम

 सिवनी। जिला के अंतर्गत आने वाला ब्लॉक छपारा जीएसयू टीम हमेशा से ही छात्रो के हित में कार्य करते आ रहा है। जीएसयू संगठन एक छात्र संगठन है जो छात्रों की किसी भी प्रकार के समस्या के समाधान हेतु तत्पर रहता है। वर्तमान समय में महाविद्यालय में व्यापत समस्याएँ और कुछ अन्य मांगों को लेकर जीएसयू संगठन और महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा ज्ञापन दिया गया जिसमें से छात्रों की प्रमुख मांग है कि वर्तमान वर्ष में जो शासन के द्वारा आवास योजना को लेकर जो आदेश निर्देश जारी किये हैं उसका समस्त जीएसयू संगठन और महाविद्यालय में अध्य्यनरत छात्र छात्राएं पुरजोर विरोध करते हैं। छात्रों का कहना है कि योजना में सभी पात्र छात्र छात्राओं को इसका लाभ लेने का पूर्ण अधिकार है। शासन द्वारा जो आदेश जारी किया गया है वह छात्रों के साथ छलावा है। इसलिए 12 किलोमीटर के दायरे में निवासरत विद्यार्थियों को भी आवास योजना की राशि मिलनी चाहिए अन्यथा योजना को ही बंद कर दिया जाए यह छात्रों का कहना है। साथ ही छात्रों की मांग है कि महाविद्यालय नामकरण राजा शंकर के नाम से नामकरण करते हुए महाविद्यालय में राजा शंकर शाह जी की प्रतिमा भी स्थापित किया जाए। उक्त मांगों को पूर्ण करने की शासन प्रशासन से छात्रों द्वारा मांग की गई। मांग पूर्ण न होने की स्थिति में समस्त संगठन और छात्रों के द्वारा किया जाएगा उग्र अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी। जीएसयू संगठन के पदाधिकारी और छात्रों के द्वारा इस प्रकार से शांति पूर्ण ज्ञापन देते हुए ज्ञापन प्रक्रिया संपन्न हुई।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6