2

जबरदस्त माइलेज और स्मार्टफोन से कनेक्ट हीरो ने लॉन्च की नई सुपर स्प्लेंडर एक्स् टेक्स बाइक

जबरदस्त माइलेज और स्मार्टफोन से कनेक्ट हीरो ने लॉन्च की नई सुपर स्प्लेंडर एक्स् टेक्स बाइक

केएमबी जगन्नाथ मिश्रा

बल्दीराय,सुल्तानपुर। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर एक्स् टेक्स बाइक को लॉन्च किया है। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के वलीपुर बाजार स्थित शरण आटोमोबाइल के प्रोपराइटर सर्वेश शरण सिंह ने बताया कि यह बाइक आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी है। कंपनी ने इस बाइक में कुछ नए बदलाव किए हैं, जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं। सुपर स्प्लेंडर एक्स् टेक्स के लुक और डिज़ाइन की बात करें तो कंपनी ने इसमें एलईडी हेलाइट और एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स को शामिल किया है। जिसे हाई और लो बीम के बीच सेप्रेट किया गया है। इस मौके पर सत्यम शरण सिंह, कुंवर विक्रम सिंह विक्की, प्रभात सिंह, राजकरन विश्वकर्मा, दीपक दुबे, अमरजीत सिंह, शिवम शुक्ला, शुभम सिंह व सागर गोलू सिंह मौजूद रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6