बल्दीराय ब्लाक प्रमुख ने किया नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन
सुल्तानपुर। बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने विकास खंड बल्दीराय के गंगा वलीपुर गांव में बनकर तैयार नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन करके उसे जनता को समर्पित कर दिया। कहा कि पंचायतीराज व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार संकल्पित है। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि पंचायत भवन में उपस्थित रहने वाले कर्मचारी जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने से लेकर पात्रों तक उपलब्ध कराने में जिम्मेदारी निभाएंगे। इससे न सिर्फ भागदौड़ से राहत मिलेगी बल्कि नाजायज खर्च की बचत भी होगी। क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सत्यनारायण सिंह, प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप यादव,ग्राम विकास अधिकारी अरविंद सिंह, वेद प्रकाश यादव, राम मिलन यादव, मनोरम यादव, भाजपा नेता अवधेश दुबे, रोहित मिश्रा, सौरव मिश्रा, हरिनारायण, प्रमोद कुमार, रामतेज पाल, सज्जाद हुसैन, बीडीसी कमर अब्बास, बीडीसी दिनेश चन्द्र यादव, लल्लू पाल, तिलक राज मौर्य व शिवकुमार मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार