सीआरओ की अध्यक्षता में एमओयू हस्ताक्षरित निवेशकों की बैठक हुई आयोजित

सीआरओ की अध्यक्षता में एमओयू हस्ताक्षरित निवेशकों की बैठक हुई आयोजित

केएमबी अजय कुमार पाल

सुलतानपुर 10 मार्च। मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को एमओयू हस्ताक्षरित निवेशकों की बैठक विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में हस्ताक्षरित एमओयू को धरातल पर उतारने के लिये निवेशकों की भूमि, विद्युत, बैंकों एवं अन्य विभागों की एनओसी की समस्याओं पर चर्चा की गयी।बैठक में उपायुक्त उद्योग द्वारा हस्ताक्षरित एक एमओयू के क्रियान्वयन की प्रक्रिया एवं एमएसएमई विभाग की नीति 2022 में उद्यमियों को लाभान्वित कराने के बारे में बताया गया तथा अन्य विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी उद्यमियों व निवेशकों को दी गयी। मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे निवेशकों को अपने विभाग की योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी और निवेशकों को आ रही समस्याओं का निस्तारण ससमय करायें। बैठक में जिला विकास अधिकारी ने कहा कि निवेशकों एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों की एक वाट्स एप ग्रुप बना लिया जाय, जिससे विभाग की योजनाओं एवं उद्यमियों की समस्याओं को भी ग्रुप में शेयर कर निस्तारण कराया जाय। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, उपायुक्त उद्योग अनूप श्रीवास्तव, पर्यावरण अधिकारी, प्रभागीय वन अधिकारी के प्रतिनिधि, एलडीएम अनुराग शंखवार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال