2

सांसद महोदया एक नजर- बाजार शुक्ल के मखदुमपुर कला छज्जू मोहिउद्दीनपुर सत्थिन जगदीशपुर रोड पर भी

सांसद महोदया एक नजर- बाजार शुक्ल के मखदुमपुर कला छज्जू मोहिउद्दीनपुर सत्थिन जगदीशपुर रोड पर भी

केएमबी खुर्शीद अहमद

अमेठी। पूर्वांचल एक्सप्रेस बनने के पश्चात जो क्षति इन रोडो का हुआ है शब्दों में बयां करना ऊंट के मुंह में जीरा के समान है, जिसका खामियाजा 15 से 20 गांव के लोगों को उठाना पड़ रहा है। आपको बताते चलें मखदुमपुर कला से होकर छज्जू मोहद्दीनपुर होते हुए सत्थिन ग्राम सभा क्रास  करके जगदीशपुर पहुंचना टेढ़ी खीर के समान है, सारा व्यवसाय जगदीशपुर बड़ा हब होने के कारण सारे व्यापारियों का आवागमन इन्हीं रोड़ों से होकर जाता है। एक्सप्रेस वे की भारी भरकम लोडर गाड़ियों की वजह से लिंग करोड़ों का बुरा हाल है। इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। कई बार सोशल मीडिया के माध्यम से इन रोडों का खस्ताहाल पन दिखाया जा चुका है, पर शासन प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। लगभग 20, हजार की आबादी का आवागमन इन्हीं लिंक रोड से होकर जाता है।आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। शासन प्रशासन अगर चाहले तो ग्रामीणों को राहत मिल सकती है और आवागमन सुगम भी हो सकता है। जिन रोड़ों का डामरीकरण हुआ है आज उन रोड़ों की हालत देखकर दुख होता है। इन हालातों को देखते हुए सरकार से और सांसद एवं केंद्रीय मंत्री से क्षेत्र की जनता को बहुत उम्मीद है। विधायक जगदीशपुर दर्जा प्राप्त पूर्व राज्य मंत्री सुरेश पासी से बीसौ बार इन रोड़ों के बारे में विस्तार से वर्णन किया गया, आश्वासन के अलावा कुछ भी होने वाला नहीं है। आश्वासन से ग्रामीणों का समुचित आवागमन व्यवस्थित होने वाला नहीं है। दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र में आ रहे हैं केंद्रीय मंत्री एवं जिले के सांसद स्मृति ईरानी दीदी से इस क्षेत्र की जनता अपेक्षा करती है कि उनकी नजरें इन सड़कों पर जरूर पड़ेगी और इन सड़कों का दिन बहुर जाएगा।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6