पोषण आहार विषय पर प्रेरक कहानी एवम वाचन कार्यक्रम का आयोजन
बिछुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासों के फलस्वरूप वर्ष 2023 को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट (पोषक अनाज) वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। मिलेट अनाज के महत्व को जनसामान्य तक पहुंचाने के लिए शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में प्राचार्य डॉ० आरपी यादव के संरक्षण एवं आईक्यूएसी प्रभारी डॉ० पूजा तिवारी के मार्गदर्शन में पोषण आहार विषय पर प्रेरक कहानी एवम वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया जिसमे में गजानन विश्वकर्मा, स्मिता मालवीय, मोनिका राजपूत, योगिता सुखदेवे, पदमा नागवंशी ने पोषण आहार पर प्रेरक कहानियां प्रस्तुत की और कहानियों के माध्यम से संतुलित आहार व अनाज से होने वाले फायदों को बताया। कार्यक्रम में संयोजक श्रीमती शशि उईके व सहायक प्राध्यापक डॉ.मनीषा आमटे डॉ.नसरीन अंजुम खान डॉ.कविता चहल कु शिवानी सोनी तथा महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार