"भारतीय सेना में आफिसर कैसे बने" विषय पर कार्यशाला आयोजित हुई
छिंदवाड़ा। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ जिला छिंदवाडा़ में भूगोल विभाग, एनसीसी विभाग, खेलकूद विभाग, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी। उक्त कार्यशाला महाविद्यालय के प्राचार्य डाँ आर पी यादव और आईक्यूएसी प्रभारी डाँ पूजा तिवारी के सफल मार्गदर्शन में हुई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय नौसेना के आँफीसर लेफ्टिनेंट रिषभ राज उपस्थित थे। जिन्होंने एनसीसी कैडेट के लिए भारतीय सेना में कैरियर पर चर्चा की, उन्होंनें बताया कि एसएसबी (सर्विस सेलेक्सन बोर्ड ), एसएससी (सार्ट सर्विस कमीशन) के द्वारा भारत की तीनों सेनाओं में कैसे जाते है। एनसीसी सी सर्टिफिकेट कैडेट्स के रिक्रूटमेंट हेतु वुमन भर्ती पर भी चर्चा की गयी। सामरिक सुरक्षा और भू-राजनीतिक जैसे विषयों पर भी गहनता से प्रकाश डाला गया। अग्निवीर भर्ती विषय पर भी चर्चा की गई। लेफ्टिनेन्ट रिषभ राज द्वारा बिछुआ जैसे छोटे से स्थान पर दूर ग्रामीण अंचल से आने वाले छात्र-छात्राओं को आफिसर भर्ती प्रक्रिया को समझाते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। एक भारतीय नौसेना के आँफीसर का महाविद्यालय पहुंचना हमारे छात्र-छात्राओं के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात रही। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन कार्यक्रम संयोजक मीना ठाकरे द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट रघुवीर उइके द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण डाँ मनीष पटेल, डा वैशाली गुप्ता, डा संतोष उपाध्याय, डा नीरज खंडागले सभी छात्र-छात्राओं ने कार्यशाला में भाग लिया।
Tags
विविध समाचार