2

बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के बताये हुये आदर्शो व सिद्धान्तों पर चलें: राकेश कुमार गौतम

बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के बताये हुये आदर्शो व सिद्धान्तों पर चलें: राकेश कुमार गौतम

केएमबी कुंदन पटेल
 
मांधाता प्रतापगढ़। भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की 132 वी जयन्ती 18 अप्रैल को मान्धाता विकास खंड के ग्राम सभा सराय सुजान में बड़े धूमधाम से मनाई गई। ग्राम प्रधान राकेश कुमार गौतम ने बाबा साहब के चित्र पर मार्ल्यापण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया एवं ग्राम सभा वासियों को बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर राकेश कुमार गौतम ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान बनाते समय समाज के हर वर्ग, हर तबके का ध्यान रखा। उन्होने कहा कि डा0 भीमराव अम्बेडकर जातिवाद, सम्प्रदायवाद और भ्रष्टाचार जैसी कुरीतियों को विकास के मार्ग में सबसे बड़ा अवरोध मानते थे। बाबा साहब शोषित, दलित एवं पिछड़े व सर्वसमाज के उत्थान के लिये जीवन पर्यन्त संघर्ष किये, उनके इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। बाबा साहब अम्बेडकर एक व्यक्ति ही नही एक सोच है, एक व्यक्तित्व है जिनकी जीवन शैली को अगर हम अपने अन्दर धारित करेगें तो हम देश को विकसित कर सकते है। उन्होने कहा कि बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के बताये हुये आदर्शो, सिद्धान्तों पर चले। उन्होने ग्राम पंचायत वासियों को आवाहन किया कि वे सब संवैधानिक दायरे में रहकर हर व्यक्ति अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि हम बाबा साहब की सोच को समझे, उन्होने जो संघर्ष किया उसको समझे और उनके बताये हुये रास्ते पर चले और पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित करने का प्रयास करूंगा। यही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होने कहा कि हम जहां भी, जिस भी जगह पर है वहां स्वयं को रखकर सोचे और हर जरूरतमंद की मदद करें तो निश्चित ही समाज की दशा और दिशा बदल जायेगी। इस दौरान प्रमोद राव,नीरज गौतम, हीरा लाल गौतम, मनोज गौतम, राम प्रकाश गौतम, अशोक कुमार गौतम, नितेश कुमार मौर्य, संतोष मौर्य, बिपिन कुमार मौर्य,  मनीष मौर्य, अशीष मौर्य, जमुना डॉक्टर आदि लोग उपस्थित थे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6