28 अप्रैल दिन शुक्रवार को उगली में होगा विशाल स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन
केवलारी। युगतीर्थ हरिद्वार के स्वर्ण जंयती वर्ष के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुज के तत्वाधान में गायत्री परिवार शाखा उगली दवारा विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उगली में आयोजित किया गया है यह शिविर 28 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार को 11:00 से 3:30 तक चलेगा मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में रक्तदान दे कर जीवनदान का पुण्य लाभ अर्जित कर भगवान के कार्यो में सहयोगी बने। वह व्यकित जिसकी आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य है रक्तदान कर सकता है। एक स्वास्थ्य व्यक्ति तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से शरीर में रक्त बनने की प्रकिया में वृद्दि होती है। इसमें किसी भी प्रकार की कमजोरी नही होती है। रक्तदान का उपयोग दुर्घटना से पीड़ित व्यकित के जीवन को बचाने के लिए सिकल सेल या एनीमिक थैलीसिमिया व्यकित और जरूरतमंद गर्भवती महिलाओ को प्रसव के दौरान जीवन रक्षा शल्य चिकित्सा के लिए आपात काल या युद्ध में घायल सनिको के उपचार एव जीवन रक्षा हेतु किया जाता है। सभी सामजिक नागरिको से अनुरोध है कि मानव जीवन की सहायता के लिए रक्तदान करके जीवन को सफल बनाये रक्दान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुच कर सामूहिक पुण्यफल अर्जित करे।
Tags
विविध समाचार