2

हिमानी और सुकीर्ति ने अच्छे अंक प्राप्त कर बढ़ाया विद्यालय का मान

हिमानी और सुकीर्ति ने अच्छे अंक प्राप्त कर बढ़ाया विद्यालय का मान

केएमबी ब्यूरो

बहराइच। पयागपुर विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत स्थित राम नारायण सिंह इंटर कालेज रामनगर खजुरी की इंटरमीडिएट छात्रा पिपरा कमाल निवासनी हिमानी सिंह पुत्री चंदन सिंह माता मंजू सिंह ने अपने  विद्यालय में सर्वाधिक अंक पूर्णाक  500  में से 453 नंबर प्राप्त कर माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन किया। वही हाई स्कूल की छात्रा सुकृति सिंह पुत्री सुशील कुमार सिंह माता शकुंतला देवी निवासिनी पडेरा ने हाई स्कूल की परीक्षा का परिणाम आया तो घरवाले व विद्यालय के टीचर गदगद हो उठे वही  सुकृति सिंह ने 600 पुणांक से 560 नंबर पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। हाई स्कूल की परीक्षा में विद्यालय में दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमशः हिमांशु वर्मा पुत्र पूरन वर्मा निवासी पिपरा कमाल तथा उमेश द्विवेदी पुत्र नारायण देव द्विवेदी ने  विद्यालय का नाम रोशन किया है।आपको बता विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। बच्चों ने अपने कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता तथा अपने गुरुजनों को दी है। विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिजा शंकर पाण्डेय ने बताया कि हाई स्कूल और इंटर मीडिएट में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा सवर्ण पदक प्रदान किया जाएगा।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6