2

सड़क पर बिखरे गेहूं को समेट रहे लोगों को तेज रफ्तार वाहन रौंदा, 4 की हुई दर्दनाक मौत

सड़क पर बिखरे गेहूं को समेट रहे लोगों को तेज रफ्तार वाहन रौंदा, 4 की हुई दर्दनाक मौत

केएमबी नीरज डेहरिया

धार (म0प्र0)। सड़क पर बिखरे गेहूं को समेट रहे चार लोगो को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिससे लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मालूम हो कि मुन्नालाल ने अपने बेटे को कुछ मजदूरों को लेकर सड़क पर बिछड़े गेहूं को इकट्ठा करने के लिए आने को कहा। जब वह अपने बेटे और मजदूरों के साथ गेहूं समेट रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे वाहन आयशर की चपेट में आ गया, जिससे सभी की मौत हो गई। मृतकों में मुन्नालाल (47), लवकुश (28), नवदीप (29) और अर्जुन (26) शामिल हैं। मुन्नालाल राला मंडल थाना अमझेरा हाल मुकाम नौगावा धार का रहने वाला था। वहीं, लवकुश नानखेड़ा, थाना तिरला का, नवदीप, राला मंडल, थाना अमझेरा हाल मुकाम नौगावा धारा और अर्जुन ग्राम पचलाना, थाना नोगांव का रहने वाला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार रात की है। स्थानीय लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सरदारपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों को डायल 100 और एंबुलेस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर में भर्ती कराया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर एमएल जैन के मुताबिक, हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। सरदारपुर एसडीओपी रामसिंह मेड़ा ने बताया कि घटना के तत्काल बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी चालक को वाहन के साथ हिरासत में लिया। मामले में आगे की जांच जारी है।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6