डीएम की मौजूदगी में जिला महिला अस्पताल में कोरोना वायरस मॉक ड्रिल ट्रीटमेंट संपन्न
सुल्तानपुर। जिला महिला अस्पताल में डीएम जसजीत कौर की मौजूदगी में कोरोना वायरस ट्रीटमेंट माकड्रिल संपन्न हुई। सीएमओ डॉ डीके त्रिपाठी और प्राचार्य मेडिकल कॉलेज सलिल श्रीवास्तव की मौजूदगी में वेंटिलेटर एवं आक्सीजन पाइपलाइन की जांच पड़ताल की गई। इस दौरान डीएम ने कहा कि विभागीय और एनएचएम बजट से व्यवस्था की जा रही है। कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों के लिए 60 बेड आरक्षित किए गए। जिलाधिकारी ने कहा जागरूकता के जरिए टीकाकरण बढ़ाने का प्रयास चल रहा है। माकड्रिल के दौरान चिकित्सा स्वास्थ्य कर्मी समेत सभी अलर्ट पर रहे।