जेल में बंद खौफजदा समर सिंह की वीडियो कॉल के जरिए हुई सुनवाई, रिमांड पर फैसला सुरक्षित

जेल में बंद खौफजदा समर सिंह की वीडियो कॉल के जरिए हुई सुनवाई, रिमांड पर फैसला सुरक्षित

केएमबी प्रदीप श्रीवास्तव

वाराणसी। सोमवार को पुलिस रिमांड पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सिंगर को तलब किया था। अपने प्रार्थना पत्र में समर ने न्यायालय से लगाई गुहार की पहली तारीख पर पेशी के दौरान काफी हंगामा हुआ था, जिससे उसे अब डर सता रहा है। उसे डर है कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाए।भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे मौत मामले में सिंगर समर सिंह वाराणसी की जेल में बंद है। समर को कोर्ट ने वीडियो कॉल के जरिए पेश होने की इजाजत दे दी है। सिंगर ने अर्जी लगाई थी कि उन्हें जेल से निकलने में डर लग रहा है, इसलिए उसे सुनवाई के लिए कोर्ट आने को न कहा जाए। आज मंगलवार को समर सिंह को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। अदालत से पुलिस ने 72 घंटे की पुलिस रिमांड मांगी। उभय पक्षों के अधिवक्ताओं को सुनते हुए मजिस्ट्रेट ने फैसले को सुरक्षित रख लिया है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال