2

हर पीड़ित को न्याय दिलाना प्राथमिकता- नवागत प्रभारी निरीक्षक

हर पीड़ित को न्याय दिलाना प्राथमिकता- नवागत प्रभारी निरीक्षक

 केएमबी रुखसार अहमद

कुड़वार, सुलतानपुर। बीते दिन हुए थाना प्रभारी के स्थानांतरण के बाद नवागत थाना प्रभारी ने मीडिया से मुलाकात में प्राथमिकतायें गिनाई।मंगलवार को नवागत प्रभारी निरीक्षक गौरी शंकर पाल स्थानीय सम्भ्रांत व्यक्तियो व मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने बताया कि थाने पर आने वाली हर छोटी से छोटी समस्या के निराकरण का प्रयास किया जाएगा। किसी भी पीड़ित के साथ अन्याय बर्दास्त नही किया जाएगा। समाज को चलाने में सम्भ्रांत व्यक्तियो व पुलिस की अहम भूमिका होती है। हम लोगो द्वारा एक दूसरे से मिलकर हर समस्या का समाधान कराया जायेगा। कुछ सम्भ्रान्त व्यक्तियो ने स्थानीय कस्बे में साप्ताहिक बाजार के दिन जाम की समस्या से प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराया। जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि साप्ताहिक बाजार के दिन बाईपास से भारी वाहनों को निकलवाने की व्यवस्था कराई जाएगी। इस मौके पर प्रधान भदहरा अमर सिंह, प्रधान गंजेहड़ी हसीब, प्रधान इसरौली नरेंद्र मौर्य, प्रधान कोटिया, प्रधान विनायकपुर कल्लूराम, प्रधान प्रतिनिधि कुड़वार अजय यादव, पवन शुक्ला सहित पत्रकार मौजूद रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6