माफिया अतीक और अशरफ का शव सुपुर्द-ए-खाक के लिए पहुंचा कसारी मसारी

माफिया अतीक और अशरफ का शव सुपुर्द-ए-खाक के लिए पहुंचा कसारी मसारी

प्रयागराज। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शूटआउट में हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी कार्यक्रम के साथ ही दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के सभी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं और उनके आवासों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।इस बीच अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के शवों का पोस्टमार्टम आज कड़ी सुरक्षा के बीच कराया गया। मोर्चरी में 5 डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया और मजिस्ट्रेट के सामने पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी हुई। दोनों के शव को कसारी-मसारी कब्रिस्तान ले जाया गया है जहां उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। चकिया में उस जगह जहां अतीक और अशरफ को दफनाया जाएगा, वहां पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी मात्रा में आरएएफ बल तैनात हैं।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال