मोनी दादा आश्रम देवघाट में मनाया गया मां वैनगंगा महोत्सव
सिवनी। गंगा सप्तमी के पावन शुभ अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से मां वैनगंगा मैया के पावन तट पर मोनी दादा आश्रम देवघाट में वैनगंगा महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें कलश स्थापना एवं पूजन किया गया और मां वैनगंगा मैया जो हम सब की जीवनदायिनी को 151 फिट की चुनरी चढ़ाई गई। अभिषेक पूजन अर्चन ढोल बाजे गाजे के साथ वैनगंगा मैया की आरती किया गया और रंग बिरंगी आतिशबाजी देखने को मिली जो हम सब को मन मोह लेती है। वैनगंगा मैया में भव्य दीप-दान किया गया जो देखने लायक दृश्य था। बहुत दूर दूर से साधु संतों का आगमन हुआ और रात्रि में क्षैत्रीय कलाकारों के द्वारा सुन्दर सुन्दर भजन संध्या कीर्तन चलती रही। सभी संत महात्माओं के आशीर्वचन के बाद महाप्रसाद वितरण किया गया।
Tags
विविध समाचार