2

सिवनी सहित देश के 91 एफएम रिले केन्द्रों का पीएम मोदी द्वारा आभासी उद्घाटन

सिवनी सहित देश के 91 एफएम रिले केन्द्रों का पीएम मोदी द्वारा आभासी उद्घाटन

केएमबी विनोद मरकाम

सिवनी। शुक्रवार 28 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 अप्रैल 2023 देश के कुल 91 एफएम रिले केन्द्रों का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम अंतर्गत सिवनी जिले के रिले केन्द्र का वर्चुअल शुभारंभ भी किया गया। इस अवसर पर सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन, विधायक दिनेश राय एवं पूर्व सांसद नीता पटेरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में एफएम रिले केन्द्र का सांकेतिक उद्घाटन किया गया। केन्द्र प्रारंभ हो जाने से सिवनी नगर सहित आसपास के 12 किमी क्षेत्र में 100.10 मेगाहर्ट्ज आवृत्ति (एफएम बैंड) पर रेडियो सेट पर प्रसारण सुना जा सकेगा। देश की सुरीली धड़कन कही जाने वाली विविध भारती सेवा इस केन्द्र के उद्घाटन से सिवनी क्षेत्र की जनता की दिनचर्या में शामिल हो जायेगी और हवामहल, भूले बिसरे गीत, संगीत सरिता और विशेष जयमाला जैसे अत्यंत लोकप्रिय कार्यक्रम लोग अब और अच्छी तरह सुन पायेंगे। साथ ही लोग विविध भारती भोपाल से अनुप्रसारित किये जाने वाले प्रादेशिक महत्व के महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी सुन सकेंगे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6