2

विधायक इसौली का अल्टीमेटम, मांगे न परी होने पर17 मई से बैठेंगे बेमियादी अनशन पर

विधायक इसौली का अल्टीमेटम, मांगे न पूरी होने पर
17 मई से बैठेंगे बेमियादी अनशन पर

केएमबी मोहम्मद अफसर

सुल्तानपुर। जिले की चर्चित विधानसभा इसौली के विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने जिला प्रशासन के आश्वासन पर अपने अनशन के कार्यक्रम को 17 मई तक के लिए टाल दिया है। विधायक ने कहा कि हमारी जो भी मांगे हैं यदि वह 17 मई के पूर्व नहीं पूरी हुई तो वह 17 मई से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे, जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व जिला प्रशासन का होगा। मालूम हो कि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के कार्यक्रम के मद्देनजर अमहट चौराहे पर रोके लिए गए थे। लखनऊ से धरना स्थल की ओर इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान आ रहे थे। एसडीएम सीपी पाठक और सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी की संयुक्त टीम ने विधायक को पुलिस बल के साथ अमहट चौराहे पर रोक लिया। इस दौरान विधायक की अफसरों के साथ नोकझोंक भी हुई। विधायक ताहिर खान एवं जिला प्रशासन के बीच आधे घंटे की जद्दोजहद के बाद प्रस्तावित अनशन कार्यक्रम को विधायक ने टाल दिया। मांगे नहीं पूरी होने पर 17 को बेमियादी अनशन का विधायक ने अल्टीमेटम दिया। इस दौरान अमहट चौराहे पर गहमागहमी का माहौल रहा। विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने कहा कि इसौली की जनता की समस्याओं के साथ मजाक हो रहा है जिसे वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6