जिले में पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, तिकोनिया पार्क मे भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे जनसभा
केएमडी ब्यूरो रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। नगर निकाय चुनाव में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे चुनावी पारा दिन प्रतिदिन चढ़ता ही जा रहा है। भाजपा की बात करें तो मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश सरकार के तमाम मंत्री निकाय चुनाव में भाजपा का परचम लहराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। इसी क्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सुल्तानपुर के तिकोनिया पार्क में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। नगर के तिकोनिया पार्क से बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल समेत भाजपा सभासद के चुनाव को लेकर मंच से जन संवाद कर रहे हैं। मंच पर जिले के प्रत्याशी समेत कई दिग्गज भाजपाइयों की टीम मौजूद है।