जल्द बिछेगा बांदा सदर विधान सभा में सडकों का जाल
बांदा। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के प्रयासों से तथा उनके द्वारा दिये गये प्रस्ताव के सापेक्ष बांदा सदर विधान सभा में बुन्देलखण्ड विकास निधि (राज्याशं) वित्तीय वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत 13 नई सडके स्वीकृत की गई है, जिनकी कुल लागत लगभग 16 करोड रूपये है। इन सडकों के अन्तर्गत खुरहण्ड गाॅव, सरस्वाह, सौंता, रेउना, अलिहा रजवहा छिबाॅव, काजीपुर, चैसड़, विगहना, कतरावल, कुरौली, कनवारा तथा बांदा नगर की दीप शिखा कलोनी, बाबा तालाब आदि क्षेत्रों में सडकों का निर्माण कार्य कराया जायेगा। इन स्वीकृत रोडों के साथ-साथ विधायक के प्रस्तावों के सापेक्ष त्वरित अर्थिक विकास योजनान्तर्गत बांदा सदर विधान सभा के बांदा नगर व बिसण्डा में पाॅच नई रोडें स्वीकृत हुयी है जिनकी कुल लागत लगभग तीन करोड रू0 है। इन रोडों के अन्तर्गत मुक्तिधाम गेट से निम्नीनाले की ओर (ल0 1.090 किमी लागत 77.44), झील के पुरवा में सम्पर्क मार्ग व नाली निर्माण कार्य (ल0 0.525 किमी लागत 51.61), बिसण्डा नगर में लोली मार्ग से शवदाहगृह की ओर (ल0 6.623 किमी लागत 41.03), बिसण्डा ग्रामीण के लोधन पुरवा नहर पटरी से बैजनाथ राजपूत के मकान की ओर (ल0 1.100 किमी लागत 72.73) तथा बांदा नगर में मुक्तिधाम मेन रोड से महोबा रोड की ओर (ल0 0.705 किमी लागत 54.65) शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी है। इन स्वीकृत रोडों के साथ-साथ सांसद के प्रस्तवों के सापेक्ष बांदा सदर विधान सभा के महुआ विकास खण्ड के अन्तर्गत दो सी0सी0 रोड स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गयी है, जिनकी कुल लागत लगभग 2 करोड रू0 है। विधायक द्वारा बताया गया कि जहाॅ ग्रामीण मार्गो के निर्माण से गांव से गांव की कनेक्टविटी को बढावा मिलेगा वहीं नगर मे स्वीकृत मार्गो से नगर को एक नया रुप मिलेगा तथा बांदा नगर पालिका के अन्तर्गत शामिल हुये नये मोहल्लो मे भी शहरी विकास की धारा बहेगी। इन मार्गो की स्वीकृति से क्षेत्रवासियों मे भारी उत्साह है तथा उनके द्वारा विधायक को इन कार्यो के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
Tags
विविध समाचार