सकुशल एवं निष्पक्ष निकाय चुनाव संपन्न कराने हेतु आयोजित बैठक में डीएम ने दिए आवश्यक निर्देश
महराजगंज, 10 अप्रैल।जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के उपरांत चुनावों को शुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु आरओ व एआरओ का प्रशिक्षण व बैठक बुद्धा सभागार कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुआ। उन्होंने सभी आरओ व एआरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग चुनावों आरओ हैंडबुक का ठीक से अध्ययन कर लें और निर्देशों को पढ़ लें। नामांकन प्रक्रिया सावधानीपूर्ण तरीके से सम्पन्न करायें। सभी प्रपत्रों की जांच चेकलिस्ट के अनुसार करें और उचित कारणों के आधार पर नामांकन रद्द करें। जिलाधिकारी ने कहा कि बूथों का निरीक्षण सभी आरओ कर लें और सुनिश्चित करें कि बूथ पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध हों।कार्मिकों के प्रशिक्षण में आरओ स्वयं उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिसूचना के उपरांत प्रचार सामग्रियों को हटवा दें और सरकारी भवनों को खराब करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को शुचितापूर्ण व पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित करें।
Tags
चुनाव समाचार