2

अवैध तरीके से लकड़ियों का किया जा रहा है भंडारण, वन विभाग मेहरबान

अवैध तरीके से लकड़ियों का किया जा रहा है भंडारण, वन विभाग मेहरबान

केएमबी ब्यूरो रिपोर्ट

इकौना श्रावस्ती। लकड़ी के ठेकेदार मनमाने तरीके से लकड़ियों का अवैध भंडारण कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं की इनका न तो कोई लाइसेंस बना है और न ही वन विभाग से कोई परमिशन लिया गया। इसलिए लकड़ी के ठेकेदारों द्वारा दिनों दिन अवैध भंडारण किया जा रहा है। मामला इकौना श्रावस्ती तहसील अंतर्गत ब्लॉक इकौना का है अंतर्गत भगवानपुर बनकट इकौना तेंदुआ महंत का है जहां पर लकड़ी ठेकेदार द्वारा लकड़ी का अवैध भंडारण का स्थान बनाकर विभिन्न जगहों से लकड़िया काटकर बेशकीमती लकड़ियों को इकट्ठा किया जाता है। इस बाबत में रेंजर हरीश चंद्र तिवारी से जानकारी लेना चाहा तो फोन नेटवर्क क्षेत्र में न होने के कारण जानकारी नहीं मिल पाई। अब यह देखना है कि वन विभाग किस प्रकार की कार्रवाई कर रहा है फिर उसे देख तो लिया जाएगा लेकिन इसका परमिशन कौन दे रहा है कि एक जगह लकड़ी अड्डम करके और इकट्ठा करें और लोडिंग कराया जाए। देखना यह है कि वन विभाग द्वारा माफियाओं के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है या माफिया के हौसले इसी तरीके से बुलंद रहेंगे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6