एक दिवसीय वित्त जागरूकता एवं उद्यमिता पर आयोजित हुई कार्यशाला
बिछुआ। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ के वाणिज्य विभाग में एक दिवसीय वित्त जागरूकता एवं उद्यमिता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता आइक्यूएसी संयोजक डॉ.पूजा तिवारी द्वारा की गई कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भोपाल एसवीए वेल्थ क्रिएटर सुधीश बट्टी थे इन्होंने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को वैकल्पिक आय के स्रोत के रूप में म्युचुअल फंड एवं शेयर मार्केट से प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के संरक्षक प्राचार्य डॉ.आर.पी.यादव द्वारा कार्यक्रम के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर वाणिज्य विभाग को बधाई दी। कार्यक्रम के संयोजक अजीत सिंह गौतम एवं कार्यक्रम सचिव डॉ.ज्योति राजोरिया कार्यक्रम के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कराया गया कार्यक्रम में तकनीकी सहायता डॉ.नवीन कुमार चौरसिया एवं डॉ.कविता द्वारा की गई आयोजन समिति के सदस्य डॉ.नोखेलाल साहू, मनोज जैन, सूर्यकांत शुक्ला ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ साक्षी सहारे, डॉ शशी उइके, डॉ.संतोष उपाध्याय, डॉ. विवेक तिवारी, डॉ. एसपी साकेत, डॉ. मनीषा आमटे, डॉ. स्मिल बेलिया, डॉ. मनीता कौर विरदी, डॉ.सुनीता सोलंकी, कुमारी शिवानी सोनी, डॉ. नीरज खंडागले एवम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Tags
शिक्षा समाचार