2

वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम एसके कॉलेज खमारपानी स्थान मानस भवन में संपन्न हुआ

वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम एसके कॉलेज खमारपानी स्थान मानस भवन में संपन्न हुआ 

केएमबी श्रावण कामङे

छिन्दवाङा। वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित की गई तथा 13 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार को महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन सर्वप्रथम मां सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश गाजरे, विशेष अतिथि आरके पाटिल, (प्राचार्य हाईयर सेकेण्डरी स्कूल खमारपानी), एलके मिश्रा, प्राचार्य एवं चौधरी हाई स्कूल हाईयर सेकेण्डरी मोया एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष सतीश भलावी, पत्रकार श्रावण कामङे एवं दशरथ साहू सुरेश परतेती, अतिथि कोमल साहू, नन्दकिशोर साहू (उपसरपंच) उपस्थित रहे। एसके कॉलेज महाविद्यालय के प्राचार्य अनिल बनसिंगे, अध्यापक न्यूतन बनसिंगे मेम, रमेश कुमरे, सुनील मण्डरे, एनकुमार उईके, नितेश भलावी, सुश्री शिवानी साहू, सुश्री जिन्सी डाहके एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं की उपस्थिति में कार्यक्रम संचालित किया गया। कार्यक्रम मे कालेज के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से कार्यक्रम को और भी मनमोहक बना दिया, जिसमें रागिनी केवटे एवं ग्रुप दामिनी मण्डरे, एंड ग्रुप रेणुका उईके, एंड ग्रुप और नेहा एंड ग्रुप ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और साथ ही उपस्थित वीडियो के माध्यम से भी मार्गदर्शन स्वरूप उद्बोधन दिए गए। एनएसएस के सर्टिफिकेट्स विभिन्न खेलकूद गतिविधियों में शामिल छात्रों एवं छात्राओं ने भाग लिया था जिसमें क्रिकेट में राहुल  एवं आकाश एंड ग्रुप और वॉलीबॉल में निहार एंड ग्रुप में और खो-खो में सपना एंड ग्रुप एवं निकिता एंड ग्रुप की सराहनीय स्थिति होने से इन्हें महाविद्यालय की ओर से सर्टिफिकेट एवं मेडल से सम्मानित किया गया और इसी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6