बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम
पयागपुर बहराइच। विकासखंड पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र पयागपुर के प्रांगण में स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस मंदिर का शिलान्यास 1975 में अवर अभियंता रामचंद्र सिंह की अगुवाई में हुआ था। आपको बता दें यह बहुत ही प्राचीन हनुमान मंदिर है जो विद्युत विभाग के परिसर में विद्यमान हैं। लोगों का मानना है कि परिसर में मंदिर हनुमान होने से कभी किसी स्टाफ के साथ कोई अनहोनी नहीं हुई है। बजरंगबली की इतनी कृपा पयागपुर के विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर हमेशा बनी रहती है। लोग बजरंगबली की पूजा, अर्चना एवम वंदन करते हैं। उपखंड परिसर में या किसी व्यक्ति विशेष के किसी भी कार्यक्रम में सबसे पहले परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जी की पूजा, अर्चना होती है। इसके बाद ही कोई कार्य की शुरुआत की जाती है। इस संदर्भ में अवर अभियंता अजय यादव, लाइन मैन जोगिंदर, रामानंद, लवकुश, पिंटू,और मोहित शुक्ल से जब बात किया गया तो उन्होंने बताया कि हम लोगों पर बजरंगबली की कृपा हमेशा बनी रहती है और हम लोग भी उनका नित्य विधिवत पूजा, अर्चन करते हैं।
Tags
विविध समाचार