गुड्डू मुस्लिम के नाम से सोशल मीडिया पर धमकी भरी चिट्ठी वायरल होने से मचा हड़कंप

गुड्डू मुस्लिम के नाम से सोशल मीडिया पर धमकी भरी चिट्ठी वायरल होने से मचा हड़कंप

गुड्डू मुस्लिम के नाम से सोशल मीडिया पर देवेंद्र तिवारी को धमकी भरी चिट्ठी वायरल होने से हड़कंप मच गया है। देवेंद्र तिवारी ने वायरल चिट्ठी की शिकायत पुलिस से की है। वायरल चिट्ठी में लिखा है कि तुझे इतनी बार समझाया है फ‍िर भी तू नहीं मान रहा है। धमकी भरी चिट्ठी आलमबाग के रहने वाले देवेंद्र तिवारी को मिली है। गुड्डू मुस्लिम के नाम से मिले इस धमकी भरे पत्र में देवेंद्र तिवारी को मारने की बात कही गई है। इसके साथ ही सीएम योगी के लिए अभ्रद भाषा का प्रयोग किया है। पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे गुड्डू मुस्लिम का किसी को नहीं पता वो इस समय कहां छिपा है। हालांक‍ि अभी तक सिरे से नहीं पता चल पाया है क‍ि गुड्डू मुस्लिम कहां है? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही चिट्ठी मे दावा किया जा रहा है क‍ि यह चिठ्ठी गुड्डू मुस्लिम की ओर से दी गई है।पत्र में कहा गया है क‍ि 20 लाख रुपये लेकर प्रयागराज पहुंचो इसके साथ ही पत्र में एडीजी एसटीएफ और सीएम योगी का भी नाम लिया गया है। बता दें क‍ि गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल की हत्‍या में शामिल है। उमेश पाल की हत्‍या के बाद से ही गुड्डू मुस्लिम फरार चल रहा है। पुलिस ने उसपर 5 लाख का इनाम भी घोषित किया हुआ है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال