डीपीआरओ के निर्देश पर टोली बनाकर गांवों में पहुंचे सफाई कर्मी

डीपीआरओ के निर्देश पर टोली बनाकर गांवों में पहुंचे सफाई कर्मी

केएमबी रुखसार अहमद

सुल्तानपुर। डीपीआरओ के निर्देश पर बल्दीराय ब्लाक के दर्जनो सफाई कर्मियों की टोली बनाकर गांवों की तिथिवार संफाई करने के अभियान के क्रम में सफाई कर्मी टोली बनाकर गांवों में तो पहुँची, लेकिन सफाई कार्य सिर्फ प्राथमिक विद्यालयों तक ही सिमट कर रह गया है और गांवों की नालियां बजबजा रही हैं।डीपीआरओ अभिषेक शुक्ला के निर्देश पर 5-5 सफाई कर्मियों को टोली बनाकर राजस्व गांवों की सफाई का 1 अप्रैल से 12 अप्रैल तक चल रहा है। बुधवार को नन्दरई, बिही निदूरा, दरियापुर, जगदीशपुर, डेहरियावा, बलीपुर, सरायबग्घा, जरईकला, दक्खिन गांव, पटेला, मोहम्मद काजी, कांपा, नरसडा, विरधौरा, पिपरी, भवानी गढ़, रैंचा, सुखबड़ेरी में सफाई कार्य किया जा रहा है। जिसमे चककारी भीट, हैधनाकला, आलामऊ, पटैला, रैना जगदीशपुर, बघौना, भवानीपुर, सैनी, असरखपुर,भवानीगढ़, विरधौरा, मिझूठी ग्राम पंचायतों में ठीक ढंग से सफाई कार्य किया गया है। शेष अधिकतर गांवों में सिर्फ विद्यालयों व प्रधानों के द्वार तक सफाई कार्य सीमित रहा जबकि गांव की गलियां व नालिया गंदगी से पटी है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال