अद्यतन रिपोर्ट के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित
सुलतानपुर 03 अप्रैल। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में नई पहल के अंतर्गत 8 विभागों यथा- समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण, प्रोबेशन व महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, पंचायतीराज विभाग, दुग्ध एवं गन्ना विकास विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं व कार्यक्रमों के संबंध में अद्यतन प्रगति रिपोर्ट के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का पी0पी0टी के माध्यम से जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुतिकरण किया गया। इसी प्रकार अन्य विभागों का भी पॉवर प्रजेंटेशन के माध्यम से आगे प्रस्तुतिकरण किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा समाज कल्याण विभाग से वृद्धाश्रम व्यवस्था के बारे में अद्यतन जानकारी प्राप्त की गयी। इसी प्रकार अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से जनपद में संचालित सभी मदरसों का अद्यतन डाटा उपलब्ध कराने का कहा गया। उन्होंने समाज कल्याण विभाग से सम्बन्धित डाटा को पुनः प्रस्तुत करने के लिये निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अपने-अपने विभाग की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कराए, जिससे योजनाओं का लाभ आम जनमानस को उपलब्ध हो सके। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचने का प्रयास किया जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो का भला हो सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी रजनीश किरन सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार